How we can improve our life skill

How we can improve our life skill

How we can improve  our life skill ?


Life skill जीवन में अभी का वक्त देखे तो सब कुछ बहुत तेज़ी से गुजर रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कितनी सारी चीज़े तो हमसे बहुत ज्यादा आगे निकल चुकी है। और हम बैठे बैठे विचार ही कर रहे है। 


Why should be change life ?


अगर आप विद्यार्थी जीवन में है या फिर job में आपको ये सारी चीज़े करनी चाहिए, जो आपकी life style को बदल के रख दे। क्युकी आप देखते होंगे कही लोगो को जब आप उनसे कही दिनो बाद मिलते है तो shock रह जाते है क्युकी उसने कुछ ही समय में बहुत कुछ बदल दिया था। जैसे उनके बोलने का तरीका, बोले चलने का तरीका ,उनके सोचने का तरीका ... सच में ये सारी चीज़े हमे काफी हद तक प्रभाव शाली बनती है। 

अगर आप भी चाहते है आपकी life में improve आए आप कुछ ऐसा करो जिसे आपको एक satisfaction वाला feel आए। यह फिर आप अपने आप को आज से बहातरीन करना चाहते है। तो आपको इन कुछ नियम को follow करना होगा । शायद उनको follow करके आप अपने पूरी life को कुछ ही दिनों में बदलाव देख पाओगे ।

How to improve life, life skill , life goal


Is it easy to change life ?

जीवन में बदलाव लाना इतना आसान नहीं होता है। लेकिन अगर आप उनको एक नियमित challenges दे तो हा आप उसको आसानी से बदल सकते है । जैसे अगर आपको पढ़ने को आदत नही है तो हम daily कुछ minute of amount पढ़ने को बोला जाता है। जैसे रोज 10 minute पढ़ो उसके बाद इसको धीरे धीरे बढ़ते जाओ ।और एक दिन आप आसानी एक दिन में कही घंटो तक पढ़ाई कर पाओगे। 


How we can change our life style  life skill?

So, इसे ही कुछ तरीको से हम अपनी life को बदल सकते है। आपको अपने जीवन को अगर एक सही ढंग देना है। या फिर उसको maintain करना है। जैसे उठने का समय सोने का समय ये सारी चीज़े भी इन तरीको से आपकी सुधार जायेगी। लेकिन आपको खुद को बताना होगा। 


How to get change life step by step ? 


आपके दिमाग में कही बार ऐसा सवाल आता रहता है। अपने जीवन को अचानक से कैसे बदल दे। लेकिन ऐसा possible भी नही हैं । इसको बदलने के लिए आप कुछ  छोटे छोटे step में तोड़ कर बदल सकते हैं जैसे कोई काम पूरा करने के लिए एक बार में ही पूरा नही कर सकते हैं। उसको भी एक वक्त देना होता है।

कुछ लोगो को देखते है वो बहुत ज्यादा खुश और energetic होते है । उनके पीछे उनके छोटे छोटे step में क्या हुआ वर्क होता है। जिससे उनको वो पुराने के बाद बहुत खुशी feel होता है ।

किसी भी चीज करने के लिए एक नियम होता है 20/20/20  जैसे उसको करने  के लिए आप 20 पढ़ाई करे 20 exercise 20 rest या फिर सेल्फ improvement कर सकते है। 


To do list 


अगर आप चाहते है आपका हर काम वक्त पर पूरा हो तो आपको इसको use करना चाहिए ये आपको आपके दिन में क्या करना है। और कितना क्या उसका पूरा data रहेगा । To do list में आप ये कर पाओगे। जैसे इसमें शामिल करना है उन सभी कामों को जो आपको उसी दिन करना है। और इससे आप अपने आप का self analysis कर सकोगे। 

आपको आपका पूरा दिन कहा खर्च हुआ है इसका भी हिसाब रहेगा। इसको इस नही हर छोटे छोटे कार्य को लिख दो। ऐसा नहीं करना है । इसमें आपको इस बात का ध्यान रखना है। इसमें उन कार्य को शामिल करना है जो जरूरी हो।  


हर किसी को हा नही कहना 


आपने देखा होगा। आपको कोई भी कुछ भी काम देता है और आप हा कर देते हो जबकि आप पहले से बाहर busy  हु।  फिर आप अफसोस करते है। की मेने उसको हा क्यू करी ।  हमेशा मेरे साथ लोग इसे ही करते है। जैसे बाते करने लग जाते हो । लेकिन इस नही करना है।  

सफल लोगो और  वास्तिविक सफल लोगो के बीच में यही एक अंतर होता है । वे हर किसी को अपना वक्त नहीं देते है ।और ज्यादतर वे न हो बोलते है । लेकिन  किस को हा करना है और किसको हा नही करना है। 


Never give up 


ये बात तो आपने कही जगह पढ़ी होगी लेकिन आपको मालूम है never give up बहुत ज्यादा काम आता है ।  जैसे कही बार हम किसी चीज के बहुत ज्यादा करीब होते है लेकिन फ्रस्टेड होके उसको बीच में छोड़ देते है जिससे हम उसको खो देते है। जिसको पाने के बहुत ज्यादा करीब थे । 


"Never give up "  हर सफल व्यक्ति ने अपनी life में इसको कही न की जरूर follow किया है । तभी जाके आज वो success full इंसान बने है । 


हमे आपको जो भी तरीके बताए है । आप अगर अपनी life में एक बार उपयोग करके जरूर देखे । इसका negative नही positive ही result  आयेगा ।  हमे उम्मीद है आपको हमारी जानकारी पसंद आई होगी और ये भी उम्मीद करते है आप इसका use अपनी life में जरूर करोगे। 





Post a Comment

Previous Post Next Post