Shikshak divas kaise manaye

Shikshak divas kaise manaye

क्या आपने जानते है ? 5 September को क्या मानते है? आप बोलोगे off course शिक्षक दिवस मनाते है । लेकिन क्या आपको पता है ? शिक्षक दिवस 5 september को ही क्यों मनाया जाता है? शायद नही जानते होंगे ? ।

तो चलिए आज हम इन्हीं सवालों पर बात करेंगे और आपको शिक्षक दिवस की संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे । शिक्षा का क्या महत्व है हम सभी जानते है । और ये हमारे लिए कितनी जरूरी है । अगर आप ने 12th तक की पड़ी पूरी कर ली है तो आपको समझ आ गया होगा । 

Why celebrate shikshak divas in hindi


जैसे के हम सभी जानते हैं। शिक्षक दिवस हर वर्ष 5 september को मनाया जाता हैं । आपने भी स्कूलिंग के time इसको celebrate किया होगा। ये हमारे समस्त भारत में मनाया जाता है । इस दिन हमारे भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के अवसर पर इसको celebrate किया जाता है । इसको हम dr. राधाकृष्ण की जयंती भी कह सकते है । 


Who is dr. Sarvpalli radha krishna ? 


ये हमारे देश के पहले उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति थे । वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे। इसको शिक्षा को लेके अधिक ध्यान था । सभी को अच्छी शिक्षा मिले इसी प्रयास में रहते थे । और इनकी उन्ही सोच और प्रयास के कारण भारत सरकार ने उनको 1954 में भारत के सबसे बड़े अवार्ड से पुरस्कृत किया। अर्थात भारत रत्न से समानित किया था ।


जन्म की तारीख और समय: 5 सितंबर 1888, 

तिरुट्टनी

मृत्यु की जगह और तारीख: 17 अप्रैल 1975, 

चेन्नई 


इसलिए इनके जन्म दिन को ही हम शिक्षक दिवस मनाया जाता है । और इस दिन को बहुत ही रोचक तरीके से मनाया जाता है जिसमे बहुत सारे चीज़े सामिल है ।


शिक्षक दिवस कैसे मनाया जाता है? /  How to celebrate shikshak divas in hindi


शिक्षक दिवस दिन एक शिक्षक अपने आपको बहुत ही खुश वादी समझता है क्युकी इस दिन उनको पड़ी से छूटी जैसा रहता है। कही स्कूलों में प्रोग्राम होते है जिसमे प्रत्येक शिक्षक को सम्मान दिया जाता है और साथ ही एंटरटेनमेंट किया जाता है । 

जैसे आप लोगो ने अपनी स्कूल में जरूर किया होगा ।इसमें शिक्षक क्लास में बैठे है और विद्यार्थी उनकी नकल करके पढ़ाई करते है । और एक हसियात्मक माहोल हो जाता है । और स्टूडेंट और एक शिक्षक का गहन संबंध स्थापित होता है ।


शिक्षक दिवस पर क्या तैयार करे ?/ How to prepare for shikshak divas? 

अगर आप कुछ ऐसा सोच रहे है अपने टीचर के लिए जो एक दम खास हो । तो आपको एक खास प्लान की जरुरत होगी । आप उनके लिए कोई 

  • joke and shayari बोल सकते है । जो टीचर और स्टूडेंट पर हो । और वो सभ्य होनी चाहिए इसका भी ध्यान रखे। 
  • आप उनके लिए एक टीचर Poetry भी तैयार कर सकते है ।या फिर स्पीच जिसमे सभी टीचर को मेंशन किया जा सकता है ।
  • उनको कुछ गिफ्ट प्रदान कर सकते है । जैसे इसके लिए आप एक पेन और नारियल ऑफर कर सकते है। 
  • डांस प्लान कर सकते है । या फिर कोई नाटक भी जो टीचर और स्टूडेंट पे हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा। या फिर शिक्षा से संबंधित हो ।


आदि सारी चीज़े आप कर सकते है ।और इस दिन को और खूबसूरत बना सकते है। शिक्षक दिवस पर अपने favourite शिक्षक को special' कुछ करना। बहुत ही खास होता है ।


हमे लगता है आपको हमनें सब कुछ अच्छे से बताने का प्रयास किया है । और भी कुछ रह गया है या फिर आपको कुछ कहना है तो आप हमे कॉमेंट के माध्यम से कह सकते है।। और कोई भी जानकारी में अभाव है या संदेह है तो भी आप हमे contact कर सकते है ।



Post a Comment

Previous Post Next Post