Porn video se kaise chhikara kare ?
Porn video की लत आज कल बहुत ज्यादा स्टूडेंट को हो रखी है। और यह तक बच्चे भी आज इन चीज़ों में आ रहे है। ये एक बहुत ही जरूरी और sensitive topic है मुझे उम्मीद है आप इसको जरूर पूरा पढ़ेंगे और खुद को या अपने किसी दोस्त को इस आदत से दूर कर देंगे।
How to get rid form porn Video addiction ?
बात करे porn video dekhna kaise chhode तो दोस्तो ये कही न कही जानकारी का अभाव होना ही है। यह पर किसी का हमारे उपर ध्यान नही देना है। क्युकी आज कल बचो के या फिर स्टूडेंट के हाथ में लग कैसे जाति है। Porn video dekhna एक ऐसी लत गई जिसमे एक इंसान अपने आप को ही पूरा खत्म करता है।
What is side effects of porn video ?
दोस्तो porn video देखना खतरनाख ही नही आपकी पूरी लाइफ को तहस नहस कर देगी। ये एक बीमार की तरह है जो लग जाने के बाद इंसान किसी और को बता भी नही पता है और खुद ही खुद को धीरे धीरे खाता जाता है।
Porn video addiction हमारे भारत देश में भी अब बहुत ज्यादा फेल रही है। पहले की टाइम में ये सिर्फ विद्देशो में हुआ करती थी लेकिन जब से internet की revolutionary आई है तब। ये युवा बहुत ज्यादा अपने फोन गुस गया है और दिन भर उस छोटी सी दुनिया में पड़ा रहता है।
अपना टाइम और अपनी लाइफ दोनो की धीरे धीरे खत्म करता है। पोर्न वीडियो से इंसान अपने जीवन के goal से भटक जाता है। उसको नही पता रहता है उसको असल life में करना क्या है। Porn addiction से छोटे छोटे बच्चे आज कल पढ़ाई से दूर हो रहे है। और गेम के बहाने और ऑनलाइन क्लास के बहाने क्या क्या देखते रहते है। और अपनी health को खराब कर रहे है।
Porn video dekhma kaise chhode hinid
Porn video video देखने से सारे टाइम वो उसी के बारे में सोचते रहते है और उसको ही अपनी दुनिया मान लेते है। उन्हे लगता है जैसे उसके अलावा कुछ नही है। और इसके साथ साथ वो masturbation करते रहते है और इससे बहुत सारे health issue होते रहते है। अगर आपको जाना है what is side effects of masturbation तो आप यह visit कर सकते है।
आज कल हम देखते है जिस उम्र में बच्चे health अच्छी होनी चाहिए us समय में वो छोटे रह जाते है डर डर के रहते है शरमाते है आंखो के नीचे काले गिरे होने लग कर है। हर चीज में चीड़ चीड़ करना। उनकी ये हरकते देखते ही होंगे अपने किसी दोस्त या खुद में ।
सोचो, अगर आपको जिस टाइम पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए us वक्त आप इसी चीज पर फोकस कर रहे है जो आपको आगे नहीं पीछे लेके जा रही है। आपको आपसे दूर लेके जा रही है। अगर आप भी porn video के एडिक्शन में है तो आज से ध्यान देना शुरू करदो । अपनी लाइफ को पहले से बेहतरीन बनाना है खुद को दूसरो से अलग करना है। जो खोया उसको वापस पाना है।
आपको porn video देखना बंद करना होगा। इसके होने वाले साइड effect बहुत सारे हैं लेकिन अगर आप इसको छोड़ देते है इससे दूर हो जाते है तो आपको इसके फायदे भी बहुत सारे मिलेंगे। जिसको आपने कभी सोचा नहीं होगा।
जीवन एक ऐसी अदभुत सरचना है जिसकी कल्पना करना बहुत muskil है लेकिन आप us भगवान की बनाई हुई चीज को इसे वेस्ट करते है तो बहुत ज्यादा गलत है। आपको अगर इसकी शक्ति का अनुभव हो गया तो आप अपनी पूरी लाइफ इसको जीवन से बाहर नही करोगे।
Porn video की दुनिया एक इमैजिन दुनिया है यह कुछ भी सच नही है। ये इसका एक दुकान के जैसे बिजनेस है। वो पैसे छाप रहे है और आप अपनी जीवन को बर्बाद कर रहे है।
आपने कभी गोर किया जब आप वीडियो देखते हुए पहले तो हर कोई वीडियो देख लेते थे। फिर धीरे धीरे आपको need में और बडी तो आप उससे ज्यादा कुछ वीडियो देखने लगे फिर आप कुछ ज्यादा हार्ड की तलाश जाने लगे ।
शुरू शुरू में आपको एक वीडियो से कम।हो जाता था अब आपको गांटो तक वीडियो देखने की जरूरत पड़ रही है। अब कभी कभी आपको फील होता है। जैसे की वीडियो के लिए ap कुछ भी करने लग जाते है ।
आप खुद सोचो आपको ये पोर्न की दुनियां क्या बनाते जा रही है। और आप क्या हो आगये थे। इसलिए ये दुनिया आपको और कही नही बर्बादी के रास्ते पे लेके जा रही है। अगर आपको एक आम इंसान के जैसे अपनी लाइफ को करना ही तो सबसे पहले इस दुनिया से बाहर आना पड़ेगा।
How to get rid of porn ?
Porn video या पोर्न दुनिया को छोड़ने का सबसे अच्छा रास्ता है। कभी अकेले मत रहो। और जो है उसको बता दो के मुझे ये दिकत है तो मेरा ध्यान रखना के में पोर्न वीडियो ना देख सकूं उसके लिए पहले से सारे इंतजाम कर लो। जैसे यह देखते है वहा से जगह बदल लो, जिसमे देखते थे उसको बदल दो या उसको उसे करना बंद कर दो। अपना टाइम को बदल को कैसे कही और उसको टाइम को जैसे आप पूरे दिन busy रह सको और आपको उसकी याद न आए।
अगर आपका कुछ लड़कियों से रिश्ता हो और उसके साथ पोर्न देखते है या फिर इसी बाते करते है जैसे आपको अर्ज पैदा होती है तो कुछ समय के लिए उनसे रिश्ता को कट कर लो । जिसे आपकी लाइफ में लड़की नही होगी तो आपको कुछ need होगी। मेरा मतलब हर लड़की से नही है उससे है जो आपको ऐसी चीज के लिए उत्साहित करे या फिर आप उसके साथ ऐसी बाते करते हो।
What will you get after get rid of porn addiction
देखो दोस्तो इसको छोड़ने के बाद आपको बहुत कुछ मिलने वाला है लेकिन हा जब आप इन चीजों को पूरी तरह से छोड़ दोगे क्युकी इसको छोड़ने के बाद ही आपको पता चलेगा इसका असली मतलब । अभी आपको बताऊं तो आपको झूट लगेगा लेकिन वो असिलियत है। क्युकी अभी आप इसी दुनिया में हो जो आपको ऐसी चीज को मानने से रोकेगी की अच्छी है।
इसको छोड़ने के बाद आप खुद को आपको साफ और एक इंसान देखोगे । आप अपने आप से खुद को बात कर पाओगे। आप देखोगे की आप में बदलाव आ रहे है। हालाकि ये सब इतना जल्दी नहीं होने वाला है। इसमें काफी वक्त लगेगा। 1 महीना या उससे ज्यादा टाइम के बाद ही आपको ऐसी चीजों की महसूस होगी।
आपको लगेगा आप का फोकस पढ़ाई पर पहले से ज्यादा है आप अच्छे से पढ़ाई का पा रहे है। आप पहले वाले सिट्डेंट। बन जाओगे। अगर आपको इसको constantly follow करते है तो आपकी इज्जत भी बहुत बड़ जायेगी। और आप की और सभी का ध्यान रहेगा।
सभी आपकी बातों को सुनना शुरू करेंगे। आपके फेस पर जो चमक होगी। किसी के फेस पर नही होगी। आपको ये सब झूठ या भारमिक लग रहा होगा लेकिन आपको सच में एक वक्त में बाद ऐसा लगेगा और आप मुझे आके धन्यवाद जरूर बोलोगे।
लेकिन आपको इसको पूरी सारधा से फॉलो करना होगा और अपने दिल मन से पूरा निकालना होगा । ये बहुत हार्ड होगा लेकिन आप अगर एक बार हिम्मत करके लोगे तो फिर आपको आसान से कर पाओगे और एक बार अपने इसका टेस्ट कर लिया फिर आपको पोर्न जैसी एडिक्शन कुछ नही कर पाए ।।