How to rank in shayari Blog site hindi

How to rank in shayari Blog site hindi

Hello दोस्तों आज बात करेंगे हम blogging में shayari वेबसाइट कैसे बनाए और कैसे rank करे।

Shayari Blog kaise rank kare ?

Blogging अभी के समय में अपनी top of rich में है और इस समय अगर आप चाहते है तो आप भी अपना पहल ब्लॉग start कर सकते है।

Blog शुरू करना आसान ही है और इसमें कोई complex work नही है। Blog को अपने success तक लेके जाना जरूर थोड़ा कठिन हो सकता है। लेकिन  अगर आप ब्लॉग को सही से काम करे  तो आपको भी जल्दी से success मिल जायेगी। 

बात करे अगर आप ने niche सोच लिया है और आप bloging करना चाहते है उसमे तो आपको कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना होता है। Shayari Blog बनाना आसान है लेकिन ये भी दूसरे ब्लॉग के जैसे मुस्किल हो जाता है अगर आप इसमें सही से work नही करते है तो। 

Shayari Blog एक सबसे अच्छा और आसान तरीका कह सकते है जिसमे हम आसानी से ज्यादा traffic और revenue कमा सकते है। और वो भी बहुत कम समय में  सब कर सकते है। 

Shayari Blog बनाते समय हम को अच्छा नाम सोचने का होता है। जब एक अच्छा नाम मिल जाए तो इसको लेके हम ब्लॉग से एक साइट को create कर लेंगे। और हमारी साइट को तैयार कर लेंगे। 

Shayari Blog की site तैयार हो जाने के बाद हमको basic setting करनी होती है। जिनसे blog को public करना है age category एंड hattps सिटिंग जिसे हमे साइट को सही से सेट करना होता है।  

After , आपकी साइट की बेसिक सेटिंग तैयार हो जायेगी। बाकी की कुछ important settings आप यूट्यूब से देख कर कर सकते है । हम बात करेंगे कुछ खास चीज पर जिनको हर कोई आपके साथ शेयर नही करता है। 

Kya shayari Blog shuru karna aasan hai ?

Shayari Blog को वैसे तो शुरू करना बहुत आसान है लेकिन इनसे टिके रहना और लगातार काम करना मुक्सिल हो जाता है ।  Shayari Blog जिस प्रकार से easy लगता है वैसा है नही । Shayari Blog में हर रोज नही blogging करने वाले आते रहते है। और  अपनी साइट को एड करते रहते है। 

और daily compitition बढ़ता रहता है । में खुद इस फील्ड में 2021 से कार्य कर रहा हूं लेकिन में भी आज तक इसमें अच्छी success नही कमा पाया हूं। इसलिए मैने भी अपना फील्ड बदल दिया था। 

Shayari Blog आज भी मेरा rank करता है लेकिन कुछ समय बाद वो बदल जाता है। हर कोई अपनी वेबसाइट को ऊपर लाना चाहते है और इतना आसान नहीं होता है आपको अपने rank page पर टिके रहना 

What I do For rank shayari Blog ? 

मेने जब शुरू किया था तब ब्लॉग में हर कोइ keywords आसानी से रैंक में आ जाता था। लेकिन धीरे धीरे देखता गया की shayari Blog rank down हो रही है। जिसके कारण से मेरी site का traffic कम हो जाता जा रहा है। ये चीज़े मुझे समझ नहीं आ रही थी। मेने और post के ऊपर post डालना start कर दिया लेकिन फिर भी मेरी साइट 5 महीने तक ऊपर नही हो पाई। फिर मुझे समय आया post मतलब page में रैंक होना नही होता है। 

इसमें बाद से मेने जो keyword होते थे उनको स्पेशल से वर्क करना शुरू किया। Photos me SEO करना सीखा। बाकी कही लोगो के ब्लॉग को पड़ा। फिर पता चला। हमारी site का अगर DA कम है तो हम high rank वाले keywords को टारगेट नही कर सकते थे। तो फिर हमने  पूरी  प्लान को बदल कर वापस काम करना शुरू लिया। 

2 महीने बाद हमारी site अब पहले से अच्छे rank पर है और अच्छे खासे keyword ranking में है जिसे हमे अब organic traffic bahut अधिक मिलना शुरू हो गया था। 

अभी एडसेंस भी हमे approve mil गया है। और कमाई भी शुरू हो गई है। 

आपको सभी को एक ही चीज बताऊं चाहूंगा अपने blog की post किस प्रकार से शो होती है उसपे भी ध्यान दिया करो वो भी ranking me बहुत हेल्प करती है। और week में बार अपनी site को सभी post को थोड़ा बहुत बदलते रहा करो। आपको साइट की रैंक कभी कम नही होगी। और post का ज्यादा होना यूजर को ज्यादा option मिलते है जिससे किसी न किसी एक पोस्ट की ओर वो जरूर आएगा। 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो अपने ब्लोग site पर आजमा कर जरूर देखे।  आपको भी result जरूर मिलेगा। ।

Post a Comment

Previous Post Next Post