How to get success in blogging | blog ko kaise success kare hindi main
Hello, दोस्तो आज के इस Internet युग में हर कोई इस दुनिया में खोया हुआ नजर आता है। कुछ लोग इसका सही से उपयोग करते है। लेकिन ज्यादा तर लोग तो हम देखते है अपना टाइम ही waste ही करते है। लेकिन आप इनमे से कौनसे वाले है। kya aap online Paisa kamana chahte hai ?
अगर आपकी age अभी 18 + हो गई है तो आपको अपनी जिमेदारी को समझ जाना चाहिए। क्युकी आपके age वाले बहुत सारे लोग सड़कों पे फिरते है। और अगर आप उन से अलग बनाना चाहते है। तो आप सही पोस्ट पे आए है। Blog kya blog ko kaise kare
How to success own Blog | blogging duniya
आज हम जिस topic पे बात कर रहे है। वो blog ko success kaise kare या फिर blog को कैसे grow करे। Blog se paise kamaye ।
ऐसे बहुत सारे सवाल आपके दिमाग में आ रहे होंगे। लेकिन आपको मालूम नही होगा जो आज हम बाते बताएंगे वो शायद आपको मालूम भी होगी लेकिन आपको practical चीज बताएंगे अगर आप उन चीजों को follow करते है तो आप जरूरी अपने blog ko success kar loge. success blog in hindi
Blog ko success banane ka tarika
सबसे पहल तो आपको ब्लॉग शुरू करना होगा, और blog kaise start Karu ये आपको आना चाहिए। क्युकी अगर आप online paise kamane आए है तो आपको इन चीज़ों का home work कर लेना चाहिए।
चलिए हम सीधी बात करते है। और आपको उन कुछ चीज को बताते है। तो हमने अपने ब्लॉग पर शुरू में की थी लेकिन बाद में उन को apply किया तो हमने इसमें बहुत succes को पाया। और आज हम online paise earn करने वाले बन गए है।
दोस्तो आपका blog किस niches पर है ये भी एक बहुत जायदा खास रखता है। क्युकी पहली बात जो हम कर जा रहे है। उसमे सबसे पहले यही matter करता है हमारे blog कौनसे फील्ड से जुड़ा हुआ है।
जैसे अगर आप News blog, shayari blog, movie review, informational blog, fashion blog, electronic blog,phone blog etc बहुत सारे हो सकते है। आप समझ गए है इसमें कैसे ब्लॉग आ रहे है जिसमे आपको daily या alternative work करना होता है। और post भी इसे ही डालना होता हैं अगर आप कुछ टाइम इसको छोड़ देते है तो इसका रैंक वापस गिर जाता है।
कुछ ब्लॉग इस होते है। जिसमे चीज या topic लिमिटेड होते है। तो उसमे हमे daily post या फिर एक दिन छोड़ के एक भी पोस्ट ना करे तो भी चलता है। लेकिन agar बात करे इसमें आपको डेली वर्क करना पड़ता है। क्युकी इसमें search और research में टाइम बहुत ज्यादा देना पड़ता है। और daily अपने article को time पर update करते रहना होता है।
दूसरा तरीका है जिसमे आप जानोगे के आपको ranking में बने रहना है तो आपको अपनी post और article को कैसे सेट करना होता है। शायद मेरी बात आपको समझ नही आ रही होगी। चलो में आपको समझाता हूं।
इसमें आपको जो post आपकी ranking पर है उसमे traffic आ रा है जैसे थोड़ा सा रहा हो या ज्यादा वो बात अलग है। आपको उस traffic का उपयोग लेना है। Links डाल डाल कर उसको दूसरे पोस्ट पर लेके जाना है।
जिसकी ranking आपके दूसरे page या पहले page के नीचे आ रही है उसमे आपको daily articles को सही से सेट कैसे कर सकते ही और उसमे कया add करते है जिससे आपकी पोस्ट को boost मिल सके। हल्का इसका बेस्ट तरीका तो दूसरी पोस्ट से us post तक traffic ko drive कर दे वो automatically rank में आ जायेगी। लेकिन आपको daily अपनी position को बनाए रखना है। तो आपको अच्छे से सजाना होगा इसका मतलब इसे नही के आप पूरे आर्टिकल में कॉलर भर दे।
Google console se blog ko rank kare ?
Name देकर आपने अंदाजा लगा दिया होगा । हम किस बारे बात करना चाह रहे है। Kya aapko google console use karna aata hai ? Google console आपकी site के बड़ी बहुत कुछ बताता है। आगर आपको इसका सही उपयोग करना आता हो ।
Google console से हम daily data measure कर सकते हैं । इससे हम pta लगा सकते है कौनसी post पर ज्यादा impression है कौनसी post पर कितने click आ रहे है। आपको लग रहा है ये क्या है। ये तो मुझे भी pta है आपको बता दू आपको पूरी जानकारी है लेकिन उसका use करना नही आ रहा है।
देखिए आपकी जिस post या page जिस पर ज्यादा impression होगा इस पर ज्यादा click नही होंगे अर्थात कुछ post या page पे कुछ impression पर ज्यादा click होंगे आपने सोचा ऐसा क्यों?
ऐसा इसलिए होता है। कम impression में अगर ज्यादा click आ रहे है इसका मतलब है। आपके पोस्ट का title लोगो को ज्यादा अच्छा लग रहा है जिसे लोग देखते ही click कर दे रहे है।
लेकिन कुछ post या page पर आप देखेंगे कि impression bahut ज्यादा है लेकिन clicks नही आ रहे है। ऐसा क्युकी वो post ke keywords तो सही है। इसलिए impression है लेकिन या तो post का title या फिर content stracture या फिर page speed ज्यादा high होगी जिसे लोग वापस चले जा रहे है।
मुझे उम्मीद है आपको मेरी बात समझ आ गई होगी। में किस बारे में बात कर रहा हूं। अगर आप इन तरीको का उपयोग दिए है तो जरूर आपकी post rank में आएगी। और आप blog को succes की और लेकर जाओगे।
#opinion
अगर बात करे हमारे opinion की तो हमारे सबसे अच्छा और जो में खुद इसका मानता हो। अगर आप ब्लॉग पर बहुत अच्छा work कर रहे है लेकिन आपको कुछ भी success नही मिल रहा है। जैसे की आप ब्लॉग पर पोस्ट डाल रहे लेकिन आपको सब करने के बाद भी 10 दिन हो गए या फिर 1 महीना तक हो गया है लेकिन आपको success नही दिख रही हैं
तो आप ज्यादा मत सोचिए, ब्लॉग को रैंक करने में थोड़ा वक्त लगता है। ब्लॉग को अगर आपने सारे work कर दिया तो करते रहे। कम से कम दो महीने तक आप करते रहे आप देखोगे जो आपने सोचा नहीं था। वो आपको मिल गया।
आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से कुछ सीख जरूर मिली होगी। हम उम्मीद है आप इस जानकारी का उपयोग करोगे। और अपने ब्लॉग को success full बना कर दम लोगे।
तो चलिए चलते है। और मिलते है अगली पोस्ट में किसी नए मजेदार जानकारी के साथ। धन्यवाद।।