How to learn from dashahra hindi

How to learn from dashahra hindi

ये dashahra एक नए तरीके से मनाओ जिससे आप अपने आपको एक नए जीवन में बदलना चाहते हो । क्या आप भी हर दशहरा पाने आपको बदलने का प्रण लेते है या अपने आप को नए जीवन देने की कोशिश करते है ? 

What is dashahra in hindi ? 

दशहरा हर साल अच्छाई की जीत और बुराई की हार है । और इसको हम लोग हर साल इस ही मानते है ।  वैसे तो हम सभी मनाते है इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया । और इसको हम एक festival का रूप देदिया । 


What can we learn from dashahra? 


हालाकि में ज्यादा उलझन में नही डालना चाहूंगा । हमे इससे क्या सीखना चाहिए बस यही आप लोगो को बोलना चाहूंगा । दशहरा एक ऐसा festival jisse हमे बहुत सारी चीज़े सीखने को मिलती है ।


Dashahra आप सब को पता हो नही रावण के पास दश सिर थे और उसकी ये power थी लेकिन क्या आप जानते है। जिनके dash sir थे वो भी अपने जीवन के कल को नही बदल पाए। कितनी भी शक्ति क्यू ना हो एक दिन जाना ही है और उनके वध का कारण तो बहुत सारे थे लेकिन हम इन सब को अभी नही पढ़ेंगे । 


इसको हम एक अच्छाई की जीत का प्रतीक समझते है तो आप सभी को मालूम होगा । दाशहरा एक इस festival है जिसमे लोग रावण को बुरा बताते है और उनको जला कर खुश होते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा । बुराई तो हम में भी है बहुत सारी। । इसका अर्थ फिर हम भी जला देना चाहिए ।  इसका अर्थ हमे ये लेना है। बुराई का नाश इस प्रकार होता है इसलिए हम ये सिख रखनी है हमको life में अच्छे कर्म करने है । बुराई का एक दिन ऐसा ही अंत होता है । 


आपको पता होगा। रामाणय में भी बताया था । उस वक्त तक पूरी धरती पर सबसे ज्यादा ज्ञानी कोई था तो केवल रावण था लेकिन कोई नही जाता था । और उसके ज्यादा ज्ञानी होने के बाद भी उसने  अपने आप पर ध्यान नहीं दिया । 


रावण का वध श्री राम जी ने ये सबक देने किए किया था ताकि उसके जैसा घमंड फिर से न हो । और रावण जैसा फिर करने की हिम्मत न करे । इससे हम सिख भी थी । हमे पराई स्त्री पर बुरी नजर ni रखनी है 

अपने भाइयों को साथ रख कर चलना है ।  बड़े और साधु संतो का सामान करना है । अगर आपने रामायण को सही से देखा है तो आपको पता होगा । रामायण एक हमारी संस्कृति का एक अभिन्न अंग है और अगर आपने इसको नही देखा है तो मेरी आपसे request है मोका मिले तो आप जरूर देखे आपको इससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ।



1 Comments

Previous Post Next Post