Two finger test is banned in India

Two finger test is banned in India

 What is two finger test in hindi 


अभी हाल ही में बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ है । क्युकी हाल ही में हमारे देश सबसे बड़े न्यायालय ने two finger test पर रोक लगा दी है। कोई भी इस test को perform नही कर सकता है । इस करने वाले को दोषी माना जाएगा और उसे सजा भी हो सकती है ।। 


हमारे देश के न्यायालय ने इसकी निंदा करते हुए अफसोस जताया है कि आज भी हमारे देश में two finger test होता है । आप भी सोच रहे होंगे आखिर इस पर इतना ज्यादा बवाल क्यों हो रहा है ? और क्या है ये two finger test जिसे सुप्रीम कोर्ट ने इसको रोक लगाने का आदेश दिया है । 


What is two finger test 


Simple भाषा में समझे तो ये रेप पीड़िता का टेस्ट होता है । टेस्ट में रेप पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में एक या दो फिंगर डाल कर उसकी वर्जेन्टी देखा जाता है । और इस प्रकार का टेस्ट इसलिए रेप पीड़िता के साथ किया जाता है । ताकि पता लगाया जा सके की रेप पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बने हुआ है या नही l अगर टेस्ट में दोनो अंगुली आसानी से चली जाती है । इसका अर्थ लगाया जाता है कि पीड़िता वर्जिनिटी है या नही यही उनके वर्जिन होने या न होने का सबूत है ।। 



क्या two finger test scientific proof hai ? 


देखा जाए तो इस टेस्ट का कोई भी proof नही है इसके टेस्ट से कह सकते है। पीड़िता के साथ ऐसा हुआ है या नही । कही बार किसी अन्य कारणो से भी ऐसा possible हो सकता है । देखा जाए two finger test को कही समय से रोक लगा दिया था। हालाकि फिर भी इस टेस्ट को किया जाता है ।



टॉर्चर टेस्ट for पीड़िता


देखा जाए तो टू फिंगर टेस्ट एक टॉर्चर टेस्ट से कम नहीं है क्योंकि इसको साइंटिफिक लिए प्रूफ नही किया जा सकता है अगर किसी महिला की वर्जिनिटी टेस्ट के लिए टू फिंगर टेस्ट को सही माना जाता है तो यह एक तरह से उनके साथ मानसिक प्रताड़ना है  


टू फिंगर टेस्ट को इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है और अगर इसके बाद भी कोई भी इस टेस्ट को करता है तो उसे दोषी ठहराया जाएगा और से सजा भी मिल सकती है इसी तरह की जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारे साइट पर और भी देख सकते हैं और खुद को जागरूक कर सकते हैं



Post a Comment

Previous Post Next Post