How to undu email in Gmail hindi

How to undu email in Gmail hindi

गलती से किसी को email भेज देने पर क्या करें कैसे गलतीसे भेजे हुए email को वापस करें ?


दोस्तों हम जब भी social media पर किसी के साथ chat करते हैं तो अक्सर ऐसा होता है हम speed में टाइपिंग के चक्कर में हमारा कई बार गलत वर्ड टाइप हो जाता है लेकिन social media पर एप्लीकेशन में हमको सुविधा दी जाती हैं अगर हमसे कोई गलत वर्ड टाइप हो जाता है तो हम उसको वापस unsend कर सकते हैं लेकिन क्या दोस्तों अगर आप से किसी गलत email पर आपका email हो जाए या फिर आपका कुछ डाटा वहां पर सेंड हो जाए तो आप कैसे उस डाटा को वहां से डिलीट कर सकते हैं और उस email को मैसेज के जैसे वापस अनफ्रेंड कर सकते हैं जिसको बोलते हैं email recall 


Wrong address par email send hone par kya kare??


हमसे अक्षर गलत email पते पर email सेंड हो जाता है लेकिन हम बाद में अफसोस करते हैं कि हमको ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए थी क्योंकि कई बार हम लोग जब पर्सनल फोटोस और वीडियोस सेंड करते हैं email के थ्रू तो हमसे कई बार टाइपिंग मिस्टेक या फिर उसके सिमिलर नाम की वजह से भी हमसे गलत पते पर सेंड हो जाते हैं लेकिन आप घबराए नहीं इसका भी एक तरीका है हम इसको सही कर सकते हैं अगर आपसे ऐसी कोई गलती हो गई है तो तो चलिए जानते हैं आपसे ऐसी गलती होने पर आप क्या कर सकते हैं कैसे अपने email को वापस अनफ्रेंड कर सकते हैं  


Kaise email ko Undo kare ?


दोस्तों अगर आप से ऐसी गलती हो गई है तो अब आप इसको सही कर सकते हैं Gmail को सेंड मेल को रिकॉल करने की सुविधा देता है हालांकि इस option को activate करना होता है और इस option के activate हो जाने के 30 सेकंड के पिक्चर आपको email भी कॉल कर सकते हैं उसके बाद यह फैसिलिटी आपको नहीं दी जाएगी 


30 सेकेंड के अंदर आप इस option को activate कर देते हैं तो आपका email रिकॉर्ड हो जाता है अगर आप उसके बाद करते हैं तो आपका email रिकॉल नहीं होगा ।


Kaise option aata hai email undo ?


तो चलिए जानते हैं कैसे email ko recall कर सकते हैं या फिर Undo सबसे पहले जब हम किसी को email send करते हैं तब send करने के बाद हमारे screen पर हमें जो interface दिखाई देता है उसके left साइड में सबसे नीचे अनडू का option और जो मैसेज का दिया होता है अगर हमने किसी गलत तथ्य पर email को सेंड किया है या फिर आपको email उस पते पर नहीं भेजना है तो आप अनडू के option पर क्लिक कर सकते हैं उसके क्लिक कर देने के बाद आपका e-mail वापस unsend हो जाएगा अर्थात सामने वाले के पास नहीं जाएगा उसके बाद आप चाहे तो अपना email एड्रेस सही कर कर उसे दोबारा भेज सकते हैं या फिर आप उस email को कैंसिल भी कर सकते हैं 


Kaise undo option ko activate kare ?


लेकिन यह option सभी को नहीं दिखाया जाता है अगर आपके फोन में option आ रहा है तो अच्छी बात है लेकिन जिन को भी अनडू का option नहीं दिखा रहा है वह अपने email एड्रेस कि सेटिंग में जाकर उसको सही कर सकते हैं अगर आप कर आप अपना option activate करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने email को लॉगिन करें


लॉग इन करने के बाद Gmail की सेटिंग वाले option पर क्लिक करें जिसमें सी और सेटिंग पर क्लिक करें और उसमें जनरल सेटिंग में अंडू विकल्प दिखाई दिया जाएगा यहां पर आपको कैंसिलेशन पीरियड में कुछ सेकंड विकल्प चीज करने का है उस पेज के नीचे शिव चेंज का option होगा जिस पर क्लिक करने के बाद आप उस option को ऑन कर सकते हैं 

Post a Comment

Previous Post Next Post